दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने राजस्थान (Rajasthan) में 100 करोड़ (100 crore RS Duped) से अधिक की धोखाधड़ी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. 46 मामलों में आरोपी वांटेड चल रहा था. हालांकि इस पर टोटल चीटिंग के 59 मामले बताए जाते हैं. आरोपी का नाम ओमाराम उर्फ राम मारवाड़ी ( THUG OmaRam urf Ram Marwadi) है, जो जोधपुर (Jodhpur) का रहने वाला है.
#OmaramUrfRamMarwadi #DelhiPolice #Jodhpur